२६ मई २०१४
वो अमलतास के पीत फूलों से सटी राहें
वो गुलमोहर के केसरिया फूलों से पटे पेड़
वो वैशाख में झमझम गिरती बारिश
और मिटटी से उठती सौंधी खुशबू
हमें विरोधाभास में जीने की आदत सी हो गयी है
वो अमलतास के पीत फूलों से सटी राहें
वो गुलमोहर के केसरिया फूलों से पटे पेड़
वो वैशाख में झमझम गिरती बारिश
और मिटटी से उठती सौंधी खुशबू
हमें विरोधाभास में जीने की आदत सी हो गयी है
No comments:
Post a Comment